STOCK PREDICTION: स्टॉक यानी शेयर मार्केट को लेकर एक्सपर्ट की भविष्यवाणी के मुताबिक ये कुछ शेयर (STOCK) आपको मालामाल करेंगे!
जान लें कि पैसा कमाने के आपके पास कई ऑप्शन होते हैं. उन्हींं में एक है शेयर मार्केट. शेयर बाजार को लेकर मार्केट एक्सपर्ट ने इन 4 शेयरों को खरीदारी की सलाह दी है.
मार्केट एक्सपर्ट ने शॉर्ट टर्म, पोजीशनल के लिए स्टॉक में 5-15 दिन के लिए पैसे लगाने की सलाह दी है। शेयर मार्केट के रिस्क के बीच स्टॉक की समझदारी से खरीदारी की सलाह है।
स्टॉक में खरीदारी की राय
बाजार में एक पखवाड़े से चल रही तेजी पर बुधवार को विराम लगा. सेंटिमेंट, ट्रेंड अब भी मज़बूत है. डोमेस्टिक ब्रोकरेज हाउसेस ने पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए अगले 5-15 दिन के लिहाज़ से 4 स्टॉक्स में खरीद की सलाह दी है.
ओबराय रियल्टी (Oberoi Realty)
एक्सिस डायरेक्ट ने Oberoi Realty के शेयर में 1762-1780 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह दी है. वहीं 1855 रुपए का टारगेट और 1755 रुपए का स्टॉपलॉस रखने को अच्छा माना है. यह शेयर 1783 रुपए के स्तर पर है.
डीसीडब्ल्यू लिमिटेड (DCW Ltd)
DCW Ltd के शेयर को 87-90.75 रुपए की रेंज में खरीदने की सलाह है. टारगेट 108 रुपए का और 85 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. यह शेयर 91 रुपए के लेबल पर है.
बालकृष्णा इंडस्ट्रीज़ (Balkrishna Industries)
कोटक सिक्योरिटीज ने अगले 5 दिन के लिहाज़ से Balkrishna Industries के शेयर को चुना है. यह शेयर 2955 रुपए के स्तर पर है. 2905 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 2990 रु. का पहला और 3030 रु. का दूसरा टारगेट है.
महानगर गैस (Mahanagar Gas)
Mahanagar Gas का शेयर 1841 रुपए पर बंद हुआ. शेरखान ने अगले 5 दिन के लिहाज से 1818 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ 1930 रुपए का पहला और 1975 रुपए का दूसरा टारगेट दिया है.
बता दें कि शॉर्ट टर्म का मतलब है एक से तीन महीने के लिए खरीदारी। लॉन्ग टर्म मतलब है कि कम से कम एक साल और जितने समय के लिए इंवेस्टमेंट कर सकें।
DISCLAIMER: ये शेयर बाज़ार पर एक्सपर्ट की राय है। आपको शेयर खरीदने और बेंचने के लिए अपने वित्तीय सलाहकार की राय ज़रूर लेनी चाहिए. आपको सलाह है कि अपनी गाढ़ी कमाई को सोच-समझ कर ही मार्केट में लगाएं। यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये ELECTION24X7 के विचार नहीं हैं। निवेश से पहले अपने एडवाइज़र से परामर्श कर लें.