Sunday, October 13, 2024
HomeINDIASTOCK PREDICTION: स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट की राय, इन शेयरों पर लगा सकते...

STOCK PREDICTION: स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट की राय, इन शेयरों पर लगा सकते हैं दाँव!

STOCK PREDICTION: दो दिन की बंदी के बाद आज सोमवार को खुले रहे स्टॉक मार्केट को लेकर एक्सपर्ट ने कुछ शेयरों पर दाँव लगाने की सलाह दी है।

विंड पावर कंपनी Inox Wind में BUY की राय

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट ने विंड पावर कंपनी आइनॉक्स विंड (Inox Wind) में खरीदारी की राय दी है. मल्टीबैगर विंड पावर कंपनी के शेयर ने बीते एक साल में करीब 350 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. स्टॉक में आगे करंट प्राइस से 20% का उछाल आ सकता है.

वहीं अगले हफ्ते के लिहाज़ से कोटक सिक्योरिटीज ने 5 स्टॉक्स को पोजिशनल ट्रेडर्स के लिए चुना है.

IRCTC
आईआरसीटीसी (IRCTC) का शेयर 936 रुपए पर है. 946 रुपए पर रेकमेंडेशन आया था. 972 रुपए का पहला औऱ 1000 रुपए का दूसरा टारगेट है. 922 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

Grasim Industries
ग्रैसिम इंडस्ट्रीज़ (Grasim Industries) का शेयर 2692 रुपए पर है. 2749 रुपए पर रेकमेंडेशन आया था. 2850 रुपए का पहला और 2880 रुपए का दूसरा टारगेट है. 2640 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

Balkrishna Industries
बालकृष्णा इंडस्ट्रीज़ (Balkrishna Industries) का शेयर 2974 रुपए पर है. 2946 रुपए पर रेकमेंडेशन आया था. 2990 रुपए का पहला और 3030 रुपए का दूसरा टारगेट है. 2905 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

PFC
पीएफसी (PFC) का शेयर 545 रुपए के स्तर पर है. 557 रुपए के स्तर पर रेकमेंडेशन आया था. 575 रुपए का पहला और 600 रुपए का दूसरा टारगेट है. 539 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

CESC
सीईएससी (CESC) का शेयर 188 रुपए के स्तर पर है. 195 रुपए की रेंज में रकमेंडेशन आया था. 210 और 215 रुपए का टारगेट है. 187 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है.

बता दें कि शॉर्ट टर्म का मतलब है एक से तीन महीने के लिए खरीदारी। लॉन्ग टर्म मतलब है कि कम से कम एक साल और जितने समय के लिए इंवेस्टमेंट कर सकें।

DISCLAIMER: ये शेयर बाज़ार पर एक्सपर्ट की राय है। आपको शेयर खरीदने और बेंचने के लिए अपने वित्तीय सलाहकार की राय ज़रूर लेनी चाहिए. आपको सलाह है कि अपनी गाढ़ी कमाई को सोच-समझ कर ही मार्केट में लगाएं। यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये ELECTION24X7 के विचार नहीं हैं। निवेश से पहले अपने एडवाइज़र से परामर्श कर लें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments