श्रद्धा और सेवा का संगम: इंदिरा नगर के शिवाजी मार्केट में बड़े मंगल पर भंडारे का आयोजन
Bada Mangal: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बड़े मंगल के अवसर पर भक्तिभाव और सेवा का अद्भुत संगम देखने को मिला। इंदिरा नगर स्थित शिवाजी मार्केट में मंगलवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, जहां पूजा-पाठ और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

बड़े मंगल का यह आयोजन स्थानीय निवासियों और दुकानदारों के सहयोग से संपन्न हुआ। सुबह से ही मंदिरों में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और आरती का आयोजन हुआ, जिसके बाद भक्तों को प्रसाद और भोजन वितरित किया गया। भंडारे में पूड़ी-सब्जी, हलवा और शरबत जैसे व्यंजन परोसे गए, जिसमें हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया।
लखनऊ में बड़े मंगल की परंपरा अत्यंत प्राचीन और विशिष्ट है। यह परंपरा गर्मी के महीनों में प्रत्येक मंगलवार को विशेष रूप से हनुमान जी की पूजा के रूप में मनाई जाती है। इसे ‘लखनऊ का त्योहार’ भी कहा जाता है, क्योंकि यहां इसका आयोजन बहुत भव्य और सामूहिक स्वरूप में होता है। बड़ी संख्या में लोग नि:स्वार्थ भाव से भंडारे, पूजा, झांकी और सेवा कार्यों में हिस्सा लेते हैं।

इंदिरा नगर के आयोजन में भी यही भावना स्पष्ट रूप से दिखाई दी—धर्म, परंपरा और मानवीय सेवा का अद्वितीय मेल। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को पोषित करता है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना भी मजबूत करता है।

बड़ा मंगल सिर्फ एक धार्मिक पर्व नहीं, बल्कि यह सेवा, सहभागिता और सामूहिकता की जीती-जागती मिसाल है। लखनऊ के शिवाजी मार्केट का यह आयोजन यह संदेश देता है कि जब समाज एकजुट होता है, तो वह आस्था के साथ-साथ मानवता का भी उत्सव मना सकता है।

बड़ा मंगल सहित कई तरह के धार्मिक समारोहों में गहरी रुचि रखने वाले शिवाजी मार्केट के व्यवसायी अजय कहते हैं कि हर कोई अपने आराध्य की पूजा-अर्चना करता ही है। ऐसे में अपनों के बीच इस तरह के आयोजन में शामिल होकर बड़ा सुकून मिलता है। वो कहते हैं कि इस मार्केट के लोग ही नहीं बाहरी लोग भी इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिए.
साभार- सभी तस्वीरें अजय पाल के फेसबुक वॉल से.