Monday, October 14, 2024
HomeINDIAUrine Mixed in Juice: यूपी के गाजियाबाद में मूत्र मिलाकर जूस पिलाने...

Urine Mixed in Juice: यूपी के गाजियाबाद में मूत्र मिलाकर जूस पिलाने वाला दुकानदार आमिर गिरफ्तार

Urine Mixed in Juice: यूपी के गाजियाबाद में मूत्र मिलाकर जूस पिलाने वाला दुकानदार आमिर गिरफ्तार
लोगों ने जूस की दुकान से एक केन में मूत्र भरा मिलने का दावा भी किया। पुलिस ने दुकानदार आमिर को गिरफ्तार कर लिया।

यूपी के गाजियाबाद के लोनी की इंद्रापुरी कॉलोनी में जूस में मूत्र मिलाकर पिलाने को लेकर लोगों ने जूस की दुकान पर हंगामा कर दिया। लोगों ने जूस की दुकान से एक केन में मूत्र भरा मिलने का दावा भी किया। इस केन को पुलिस को सौंप दिया गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकानदार आमिर को गिरफ्तार कर लिया। लोगों की सूचना के आधार पर उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया। उसकी दुकान पर काम करने वाले नाबालिग कर्मचारी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अंकुर विहार एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्रापुरी कॉलोनी स्थित खुशी जूस कॉर्नर के बाहर कुछ लोग इकट्ठा हुए हैं। पुलिस के पहुंचने पर लोग दुकानदार आमिर पर कार्रवाई की मांग करने लगे।

आमिर ने पुलिस पूछताछ में बताया कि केन में मानव मूत्र ही है।

उसका कहना था कि लघु शंका निवारण के लिए आसपास कोई जगह नहीं थी, इसलिए वह केन का इस्तेमाल कर रहा था। इसी केन को देखकर लोगों को गलतफहमी हो गई। उसने बताया कि वह मूल रूप से बहराइच का रहने वाला है। डेढ़ महीने पहले ही उसने यहां जूस की दुकान खोली।

वहीं, लोगों का कहना था कि उन्होंने अपनी आंखों से देखा है कि वह जूस के गिलास में केन से निकाल कर मूत्र मिलाता है। कुछ लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। लोगों का दावा था कि पिटाई के दौरान उसने कबूल किया कि वह गलती कर रहा था और इसके लिए उसे माफ किया जाए।

एसीपी का कहना है कि दुकान के अंदर केन में मूत्र भरकर रखना संदेह पैदा कर रहा है। एसीपी ने बताया कि जूस की दुकान से नमूने जांच के लिए लैब भेजे हैं। रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इंद्रपुरी काॅलोनी में खुशी जूस काॅर्नर के संचालक आमिर पुत्र साबिर की लोगों ने पिटाई लगा दी। लोगों का दावा है कि पिटाई के दौरान उसने कुबूल किया कि वह उसने केन में मूत्र इसलिए ही जमा कर रखा था ताकि इसे जूस में मिला सके।

वह मूत्र मिलाकर ही जूस को बेचता था। उसने हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि ऐसी गलती फिर कभी नहीं करेगा। उसके कुबूलनामे के बाद ही पुलिस को बुलाया गया।

लोगों ने बताया कि खुशी जूस काॅर्नर के बारे में कई दिन से शिकायत मिल रही थी। यहां जूस पीने वाले लोगों ने बताया कि जूस में अजीब का स्वाद आता है। इस पर दुकान पर नजर रखी गई।

इस दौरान देखा गया कि दुकानदार जूस निकालने के बाद गिलास में केन से कुछ मिलाता है। इस केन के बारे में जानकारी कराई गई तो पता चला कि इसमें मानव मूत्र भरा हुआ है।

लोगों ने पुलिस को बताया कि वे जैसे ही दुकान पर पहुंचे और आमिर से केन के बारे में पूछा तो वह घबरा गया। उसने कहा कि केन में कुछ नहीं है। इसमें से मूत्र की गंध आ रही थी। इस पर कुछ लोगों ने आमिर की पिटाई कर दी।

पिटाई होते ही उसने सच कुबूल कर लिया। इसके बाद ही पुलिस को बुलाया गया। एसीपी ने बताया कि आमिर केन में मूत्र भरा होने के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद ही उसे हिरासत में लिया गया। बाद में केस दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी की गई।
हालांकि, पुलिस जब उसे थाने लेकर चली, तो उसने मीडियाकर्मियों के सामने कहा कि आरोप गलत है। केन में मूत्र ही है लेकिन वह उसे जूस में नहीं मिलाता था। लोगों ने पुलिस से कहा कि उसके बारे में गहराई से पड़ताल होनी चाहिए।

पुलिस को मालूम करना चाहिए कि वह बहराइच से लोनी क्यों आया, उसके परिवार के बारेे में जानकारी जुटाई जाए, बहराइच पुलिस से संपर्क कर पता लगाया जाए कि उसके खिलाफ वहां कोई मुकदमा तो दर्ज नहीं है। पुलिस को यह भी पता करना चाहिए कि वह जूस बेचने से पहले क्या काम करता था और वह जूस में मूत्र क्यों मिला रहा था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments