Monday, October 14, 2024
HomeINDIASTOCK PREDICTION: दो दिन से हरे निशान पर बंद होने पर जानें...

STOCK PREDICTION: दो दिन से हरे निशान पर बंद होने पर जानें शेयर खरीदने के लिए स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट की राय

STOCK PREDICTION: मंगलवार को भी शेयर बाजार हरे निशान में बंद हुआ. आज के लिए एक्सपर्ट ने कई शेयरों पर नज़रें टिकाए रखने की सलाह दी है।

घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। उतार-चढ़ाव के बाद बाजार ने अच्छी तेजी दिखाई. निफ्टी 100 अंकों की बढ़त पर बंद हुआ. सेंसेक्स भी 361 अंक बढ़कर क्लोज हुआ. बाजार में तेजी के बीच सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कैश मार्केट में कमाई के लिए 2 शेयर पिक किए हैं. इनमें GMDC और Poonawalla Fincorp शामिल हैं.

गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC)
मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने इंडस्ट्रियल मिनरल्स कंपनी गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (GMDC) में खरीदारी की राय दी है. शॉर्ट-टर्म टारगेट प्राइस 390 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 360 रुपये का रखना है. 10 सितंबर को शेयर 2.49 फीसदी बढ़कर 372.70 रुपये के स्तर पर बंद हुआ. करंट प्राइस से शेयर आगे 5 फीसदी चढ़ सकता है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस स्टॉक में खरीदने का अच्छा मौका है.

GMDC, माइनिंग और पावर सेक्टर को कैटर करती है. माइनिंग में लेगनाइट, भारत की दूसरी सबसे बड़ी प्रोड्यूसर है.

Poonawalla Fincorp
एक्सपर्ट ने एनबीएफसी स्टॉक Poonawalla Fincorp में खरीदारी सलाह दी है. शॉर्ट-टर्म टारगेट 410 रुपये प्रति शेयर है. स्टॉप लॉस 375 रुपये का स्टॉप लॉस रखना है. 10 सितंबर को शेयर 3.22 फीसदी बढ़कर 392.55 रुपये के स्तर पर बंद हुआ है. इस भाव से शेयर में आगे 5 फीसदी तक उछाल आ सकता है.

DCM Shriram Ind
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन (Sandeep Jain) को DCM Shriram Ind पर भरोसा है. एक्सपर्ट ने इस शेयर पर खरीदारी की राय दी है. एक्सपर्ट का कहना है कि इस शेयर के फंडामेंटल्स सॉलिड हैं और ये सस्ते वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहे हैं.

FIRSTSOURCE SOLUTIONS

FIRSTSOURCE SOLUTIONS को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 333.50 है. स्टॉपलॉस 316 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 321 है.

TOURISM FINANCE CORPORATION OF INDIA
TOURISM FINANCE CORPORATION OF INDIA को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 205 है. स्टॉपलॉस 178.50 रखना है.

Havells India
Havells India को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 2,031 है. स्टॉपलॉस 1,895 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 1,910 – 1,929 है.

CESC

CESC को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 215 है. स्टॉपलॉस 190.50 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 193 – 195.50 है.

Suzlon Energy
Suzlon Energy को Axis Direct ने पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 88 है. स्टॉपलॉस 75.40 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 76.40 – 77.20 है.

DISCLAIMER: ये शेयर बाज़ार एक्सपर्ट की राय है। शेयर खरीदने और बेचने के लिए अपने वित्तीय सलाहकार की राय ज़रूर लें। अपनी गाढ़ी कमाई को सोच-समझ कर ही मार्केट में लगाएं। यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट की है. ये ELECTION24X7 के विचार नहीं हैं। निवेश से पहले अपने एडवाइज़र से परामर्श कर लें.

STOCK PREDICTION, STOCK, STOCK MARKET, SHARE MARKET, NSE, BSE, EXPERT PREDICTION, ELECTION24X7.COM

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments