Wednesday, June 25, 2025
HomeINDIAJoSAA Counseling 2025 से संबंधित सभी जानकारियां देखें बुलेट पॉइंट्स में

JoSAA Counseling 2025 से संबंधित सभी जानकारियां देखें बुलेट पॉइंट्स में

JoSAA Counseling 2025: JoSAA काउंसलिंग 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ यहाँ बुलेट पॉइंट्स में दी गई हैं. आईआईटी कानपुर की ओर से आयोजित प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड का परिणाम 2 जून को सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा।

परिणाम जारी होने के अगले दिन 3 जून से आईआईटी, एनआईटी, ट्रिपल आईटी व जीएफटीआई में प्रवेश के लिए जोसा काउंसिलिंग की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इस वर्ष जोसा काउंसलिंग द्वारा 23 आईआईटी, 32 एनआईटी, 26 ट्रिपलआईटी और 47 जीएफटीआई में प्रवेश दिया जाएगा।


प्रमुख तिथियां

  • JEE Advanced 2025 का परिणाम: 2 जून, सुबह 10 बजे
  • JoSAA काउंसलिंग की शुरुआत: 3 जून 2025
  • रजिस्ट्रेशन व च्वाइस फिलिंग: 3 जून से 12 जून (शाम 5 बजे तक)
  • पहला सीट अलॉटमेंट: 14 जून
  • सीट एक्सेप्टेंस व रिपोर्टिंग की अंतिम तिथि: 19 जून
  • दूसरा राउंड: 21 जून
  • तीसरा राउंड: 28 जून
  • चौथा राउंड: 4 जुलाई
  • पांचवां राउंड: 10 जुलाई
  • छठा राउंड: 16 जुलाई
  • JoSAA काउंसलिंग समाप्त: 28 जुलाई 2025

यह काउंसलिंग किसके लिए

  • 23 IITs, 32 NITs, 26 IIITs, और 47 GFTIs
  • कुल 127 संस्थानों में प्रवेश
  • 700+ प्रोग्रामों की च्वाइस फिलिंग का अवसर

योग्यता

  • JEE Main 2025 (सत्र 2) या JEE Advanced 2025 पास उम्मीदवार

प्रक्रिया

  1. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
  2. कॉलेज और ब्रांच की च्वाइस फिलिंग और लॉक करना
  3. दो मॉक सीट अलॉटमेंट (रजिस्ट्रेशन के दौरान)
  4. अंतिम सीट अलॉटमेंट
  5. सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा करना
  6. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन

जरूरी दस्तावेज़

  • कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
  • JEE Main/Advanced एडमिट कार्ड
  • श्रेणी/पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • मेडिकल प्रमाणपत्र
  • बैंक डिटेल्स
  • OCI/PIO/पासपोर्ट (यदि लागू हो)

कॉलेज-ब्रांच चयन के लिए टिप्स

  • च्वाइस फिलिंग एक बार ही संभव, सोच-समझकर करें।
  • प्राथमिकता के घटते क्रम में कॉलेज भरें।
  • ओपनिंग और क्लोजिंग रैंक का विश्लेषण करके च्वाइस तय करें।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments