Tuesday, December 3, 2024
HomeINDIAVirat Equals Sachin: विराट ने सेंचुरी ठोंक सचिन की बराबरी की, अनुष्का...

Virat Equals Sachin: विराट ने सेंचुरी ठोंक सचिन की बराबरी की, अनुष्का ने यूं लुटाया प्यार

Virat Equals Sachin: विराट कोहली ने अपने बर्थडे के दिन वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 49वां शतक ठोंककर सचिन की बराबरी की। विराट ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 37वें मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की।

विराट ने ये उपलब्धि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंन में हुए मैच में हासिल की। वहीं विराट आज अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। विराट वनडे में सबसे कम पारियों में 49 शतक ठोंकने वाले बैट्समैन बन गए हैं। उन्होंने महज 277 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। वहीं सचिन ने 451 पारियों में यह विश्व कीर्तिमान बनाया था।

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सबसे कम पारियों में 49 वनडे शतक ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने वनडे करियर का पहला शतक भी कोलकाता के ईडन गार्डंस स्टेडियम में जमाया था। 

कोहली ने अपने 35वें जन्मदिन के मौके पर रिकॉर्ड शतक के साथ खुद को गिफ्ट दिया। विराट ने अपना 49वां शतक आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के 37वें मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया। कोहली ने 119 गेंदों पर अपना सैकड़ा पूरा किया। विराट के वनडे में 49 और टी-20 इंटरनेशनल में एक शतक हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में 50 शतक जड़ने वाले वह दुनिया के पहले बैटर बने।

विराट कोहली को उनके जन्मदिन के मौके पर ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। 35 साल के कोहली को जन्मदिन की बधाई देने वालों में बीसीसीआई, आईसीसी से लेकर टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़, आर अश्विन, पत्नी अनुष्का शर्मा आदि हैं। 35 साल के कोहली मौजूदा विश्व कप में बेहतरीन लय में हैं। वह 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। कोहली आज सबसे कम पारियों में 49वां वनडे शतक ठोक सकते हैं.

विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 विकेट पर 326 रन बनाए। कोहली ने अपने 289वें मैच में 277वीं पारी में 49वां शतक जमाया। तेंदुलकर ने 463 वनडे की 452 पारियों में 49 शतक और 96 अर्धशतक बनाये थे। सचिन के नाम 100 इंटरनेशनल शतक हैं, जबकि कोहली का यह 79वां अंतरराष्ट्रीय शतक है। विराट ने टेस्ट में 29 और टी-20 में भी एक शतक बनाया है।

विराट कोहली के 49वें शतक पर पत्नी अनुष्का शर्मा का दिल आ गया है। कोहली के रिकॉर्ड 49 शतक पूरा करते ही अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम पर कोहली की फोटो के साथ लिखा, ‘ अपने बर्थडे पर खुद को 100 के रूप में उपहार।

विराट कोहली ने इस दौरान सचिन के रिकॉर्ड 49 शतक की बराबरी की। विराट कोहली ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में अपने 500 रन पूरे कर लिए। इस विश्व कप में 500 का आंकड़ा छूने वाले विराट तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डिकॉक और न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र मौजूदा विश्व कप में 500 का आंकड़ा पार कर चुके हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments