Monday, October 14, 2024
HomeINDIAStock Prediction: स्टॉक्स बॉय करने से पहले खाली टिप्स नहीं, एक्सपर्ट की...

Stock Prediction: स्टॉक्स बॉय करने से पहले खाली टिप्स नहीं, एक्सपर्ट की राय भी जानें

Stock Prediction: भारतीय बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बीच पोज़िशनल और लॉंग टर्म इंवेस्टमेंट के कुछ स्टॉक्स की खरीदारी की सलाह दी है.

Ola Electric Share Price: इलेक्टिक टू-व्हीलर सेगमेंट में शीर्ष कंपनी Ola Electric के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी आई और स्टॉक में 10% का अपर सर्किट लग गया. शेयर कल की क्लोजिंग 107 के मुकाबले 112 रुपये के भाव पर खुला था. इंट्राडे में इसमें 10% की तेजी आई और ये 118.20 रुपये पर पहुंच गया. जोकि इसका अपर सर्किट था.

ब्रोकिंग फर्म प्रभुदास लीलाधर (Prabhudas Lilladher) ने ट्रेडर्स के लिए मोमेंटम स्टॉक्स की राय दी है।

CG Power
प्रभुदास लीलाधर ने CG Power को मोमेंटम पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 760 रुपये है. स्टॉप लॉस 714 रुपये रखना है.

DLF
प्रभुदास लीलाधर ने DLF को मोमेंटम पिक बनाया है. खरीदारी की सलाह दी है. टारगेट 880 रुपये है. स्टॉप लॉस 855 रुपये रखना है.

Genus Power
प्रभुदास लीलाधर ने Genus Power को मोमेंटम पिक बनाया है. BUY की रेटिंग दी है. टारगेट 440 रुपये है. स्टॉप लॉस 405 रुपये रखना है.

HFCL
प्रभुदास लीलाधर ने HFCL को मोमेंटम पिक बनाया है. BUY की रेटिंग दी है. टारगेट 160 रुपये है. स्टॉप लॉस 145 रुपये रखना है.

CDSL
प्रभुदास लीलाधर ने CDSL को पोजिशनल पिक बनाया है. BUY की रेटिंग दी है. टारगेट 1,600 रुपये है. स्टॉप लॉस 1,390 रुपये रखना है.

ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने पोजिशन ट्रेडर्स के लिए 5 दमदार शेयर चुने हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस डायरेक्ट (Axis Direct) ने 0-15 दिन के लिए ICICI Bank, Larsen & Toubro, ABB, Prestige Estates, Kaynes Tech में BUY की सलाह दी है.

ICICI Bank
Axis Direct ने ICICI Bank को पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 1,310 है. स्टॉपलॉस 1,238 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 1,267 है.

Larsen & Toubro
Axis Direct ने Larsen & Toubro को पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 3,780 है. स्टॉपलॉस 3,650 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 3,695 है.

ABB
Axis Direct ने ABB को पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 8,225 है. स्टॉपलॉस 7,753 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 7,793 – 7,871 है.

Prestige Estates
Axis Direct ने Prestige Estates को पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 2,085 है. स्टॉपलॉस 1,838 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 1,881- 1,900 है.

Kaynes Tech

Axis Direct ने Kaynes Tech को पोजिशनल पिक बनाया है. BUY रेटिंग दी है. टारगेट 6,000 है. स्टॉपलॉस 5,320 रखना है. शेयर में एंट्री प्राइस रेंज 5,420- 5,490 है.

IGL और MGL

ग्लोबल ब्रोकरेज UBS की ओर से गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनियों पर एक रिपार्ट आई है. इसमें ब्रोकरेज IGL और MGL पर सुपर बुलिश है और 32 फीसदी तक अपसाइड के लिए खरीदारी की राय है.

Dalmia Bharat Sugar

मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए Dalmia Bharat Sugar के शेयर लेने की सलाह दी है। एक्सपर्ट की राय है कि ये मजबूत शुगर कंपनियों में से एक है. इसके अलावा कंपनी के प्रमोटर्स का बैकग्राउंड अच्छा है और स्टॉक की परफॉर्मेंस भी दमदार है.

DISCLAIMER: ये शेयर बाज़ार पर एक्सपर्ट की राय है। आपको शेयर खरीदने और बेंचने के लिए अपने वित्तीय सलाहकार की राय ज़रूर लेनी चाहिए. आपको सलाह है कि अपनी गाढ़ी कमाई को सोच-समझ कर ही मार्केट में लगाएं। यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस और एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये ELECTION24X7 के विचार नहीं हैं। निवेश से पहले अपने एडवाइज़र से परामर्श कर लें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments