Wednesday, December 4, 2024
HomeINDIAKV Saidalavi Coconuts: के वी सैदालवी ने 60 सेकंड में ही सिर...

KV Saidalavi Coconuts: के वी सैदालवी ने 60 सेकंड में ही सिर पर रखे 68 नारियल फोड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

KV Saidalavi: Coconuts 68 Coconuts on head smashed with nunchaku in one minute

KV Saidalavi Coconuts: भारतीय शख्स केवी सैदालवी ने सिर पर रखे 68 नारियल तोड़कर खुद अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। इस साल की शुरुआत में इटली में सैदालवी ने ‘Lo Show Dei Record’ नाम के एक टैलेंट शो में 42 नारियल तोड़े थे।

मार्शल आर्ट में दक्ष के वी सैदालवी ने नानचाकू का इस्तेमाल करके 68 नारियल को तोड़ डाला। सैदालवी ने इन सभी नारियलों को तब तोड़ा, जब ये लोगों के सिर पर रखे हुए थे। यह कारनामा करके उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ऑफिशियल वेबसाइट में बताया गया है कि सैदालवी ने एक मिनट में ही 68 नारियल तोड़ डाले।

लोगों के सिर पर नारियल रखा गया था, जिसे सैदालवी को नानचाकू की मदद से तोड़ना था। उन्होंने ये कारनामा 60 सेकंड में ही करके गिनीज बुक में अपना नाम दर्ज करवा लिया। बता दें 68 नारियल तोड़कर सैदालवी ने खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

इस साल की शुरुआत में इटली में सैदालवी ने ‘Lo Show Dei Record’ नाम के एक टैलेंट शो में 42 नारियल तोड़े थे, जबकि इस बार उन्होंने 68 नारियल तोड़कर खुद अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें सैदालवी नारियल तोड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि 6 लोग काली टीशर्ट पहन कर बैठे हैं, जिनके सिर पर नारियल रखे गए हैं। जबकि सैदालवी 6 लोगों के बीच नानचाकू लेकर खड़े हैं। जब सैदालवी को ‘गो’ कहा जाता है, तब वो जल्दी-जल्दी युवकों के सिर पर रखे नारियलों को ननचाकू से तोड़ने लग जाते हैं। जिसका नारियल फूट जाता, वह दोबारा नया नारियल अपने सिर पर रख लेता।

कर्नाटक के मुदुर में रहने वाले वी. सैदालवी ने नानचाकू का इस्तेमाल करके एक मिनट में 68 नारियल तोड़ने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। ये कारनामा तब हुआ, जब नारियल लोगों के सिर पर रखे हुए थे। मार्शल ऑर्टिस्ट सैदालवी ने अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। इससे पहले उनके नाम एक मिनट में 42 नारियल तोड़ने का रिकॉर्ड था।

बता दें कि कर्नाटक के मद्दुर जिले के रहने वाले सैदालवी निवासी हैं। उन्होंने इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए नानचाकू का बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया। कई बार सिर पर नारियल लेकर बैठे लोगों को डरते हुए भी देखा गया। हालांकि सैदालवी ने कहीं भी अपने नानचाकू को भटकने नहीं दिया और बखूबी इस रिकॉर्ड को पूरा किया। भारतीय शख्स केवी सैदालवी ने सिर पर रखे 68 नारियल तोड़कर खुद अपने ही रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments