Saturday, December 7, 2024
HomeINDIAAmitabh Bachchan: अमिताभ ने बेटी श्वेता को दिया ख़ास तोहफा, नाम कर...

Amitabh Bachchan: अमिताभ ने बेटी श्वेता को दिया ख़ास तोहफा, नाम कर दिया जुहू का बंगला

Amitabh Bachchan: महानायक अमिताभ बच्चन से जुड़ी खबर है। बच्चन साहेब ने बेटी श्वेता बच्चन को अपना जुहू का बंगला तोहफे में दे दिया है। 

Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जूनियर को होस्ट कर रहे हैं। इसके अलावा अमिताभ अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब हाल ही में, खबर आ रही है कि अमिताभ बच्चन ने बेटी श्वेता बच्चन को अपना जुहू का बंगला तोहफे में दे दिया। 

Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने अपनी बेटी श्वेता नंदा को मुंबई के आलीशान जुहू इलाके में अपना भव्य बंगला ‘प्रतीक्षा’ उपहार में दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बच्चन परिवार ने दोनों उपहार कार्यों के लिए कुल 50.65 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी का भुगतान किया है। बंगले का बाजार मूल्य 50.63 करोड़ रुपये से अधिक दिखाया गया है।

Amitabh Bachchan: वर्तमान नियमों के अनुसार, मुंबई में पिता द्वारा बेटी या बेटे को उपहार में दी गई आवासीय संपत्ति पर प्रति कार्य 1% मेट्रो उपकर के साथ नाम मात्र 200 रुपये का स्टांप शुल्क लगता है। बंगला जिन दो ज़मीनों पर बना है, उनमें से एक 9,585 वर्ग फुट में फैला है और इसका मालिकाना हक अमिताभ और जया बच्चन के पास संयुक्त रूप से था, जबकि 7,255 वर्ग फुट में फैली दूसरी जमीन अकेले अमिताभ के पास थी।

Amitabh Bachchan: अमिताभ के इस कदम की सोशल मीडिया पर भी खूब सराहना की जा रही है। एक यूजर ने लिखा, ‘बिग बी का यह कदम बहुत ही अच्छा रहा है। बेटी को भी समान हक दिया जाना चाहिए।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अमिताभ जी ने बेटी के लिए यह बहुत ही अच्छा सोचा है।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘अमिताभ जी के इस कदम की सराहना की जानी चाहिए।’

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘गणपत’ में अहम भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा अभिनेता के पास  फिल्म ‘सेक्शन 84’ भी है। इसके अलावा अभिनेता प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में भी नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments