लखनऊ के नरवदेश्वर मैनेजमेंट कॉलेज, चिनहट में हुआ आयोजन
लखनऊ: Narvadeshwar Management College: उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी “स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना” के अंतर्गत रविवार 30 अगस्त 2025 को नरवदेश्वर मैनेजमेंट कॉलेज, चिनहट (लखनऊ) में विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किए गए।

योजना का उद्देश्य
“स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना” का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को डिजिटल शिक्षा, रोजगारपरक कौशल और ऑनलाइन लर्निंग संसाधनों से जोड़ना है, ताकि वे आधुनिक तकनीक का लाभ उठाकर प्रतिस्पर्धी दौर में आगे बढ़ सकें। शासन का मानना है कि डिजिटल सशक्तीकरण से छात्रों की पढ़ाई आसान होगी और वे आत्मनिर्भरता की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा सकेंगे।
सभासद और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सभासद प्रथम वार्ड चिनहट अरुण कुमार राय, विद्यालय प्रबंधक प्रो. नरेंद्र मणि त्रिपाठी, प्राचार्य डॉ. देवेंद्र प्रताप बहादुर, नोडल अधिकारी अवध नारायण ओझा, उप प्रबंधक प्रो. दुर्गेश मणि त्रिपाठी, विशेष अतिथि जोगिंदर सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेताकमल पाण्डेय, महाविद्यालय की सीईओ डॉ दीप्ति मणि त्रिपाठी, प्राचार्य विधि, प्राचार्य फॉर्मेसी, सभी विभागों के शिक्षक वृंद और विद्यार्थी उपस्थित थे.
छात्रों और अभिभावकों में उत्साह
टैबलेट मिलने पर छात्रों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने कहा कि अब उन्हें पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास, ई-बुक्स और डिजिटल नोट्स तक आसानी से पहुंच मिलेगी। वहीं, अभिभावकों ने भी इस योजना के लिए सरकार का आभार जताया और कहा कि इससे उनके बच्चों की पढ़ाई में नई ऊर्जा आएगी।

शासन की योजना का सफल क्रियान्वयन
कार्यक्रम के दौरान शासन द्वारा निर्धारित सभी मानकों का पालन किया गया। कॉलेज प्रशासन और स्टाफ की सक्रिय भागीदारी से टैबलेट वितरण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन पर प्राचार्य डॉ. देवेंद्र प्रताप बहादुर ने कहा कि इस तरह से कॉलेज के मेहनती और मेधावी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई करने में और आसानी होगी। उन्हें ऑनलाइन क्लास, ई-बुक्स और डिजिटल नोट्स तैयार करने में काफी हेल्प मिलेगी।
