Friday, December 6, 2024
HomeINDIARajouri Encounter: राजौरी एनकांउटर में दो आतंकी ढेर, अब तक 5 जवान...

Rajouri Encounter: राजौरी एनकांउटर में दो आतंकी ढेर, अब तक 5 जवान शहीद

राजौरी एनकांउटर में दो आतंकी ढेर, अब तक 5 जवान शहीद

एक आतंकी पाकिस्तानी IED एक्सपर्ट और ट्रेंड स्नाइपर

Rajouri Encounter: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के कालाकोट के बाजीमाल इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। इस एनकाउंटर में अब तक 5 जवान शहीद हो गए हैं।

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीते 28 घंटे से आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। आज सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। गोलीबारी में एक और जवान शहीद हो गए हैं। अब तक कुल 5 जवान जान गवां चुके हैं।

मारे गए एक आतंकी का नाम कारी है। डिफेंस PRO के मुताबिक, कारी पाकिस्तानी नागरिक था। उसे पाक और अफगान मोर्चे पर ट्रेंड किया गया था। दूसरे आतंकी की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

कारी लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर था और पिछले एक साल से अपने ग्रुप के साथ राजौरी-पुंछ में एक्टिव था। उसे डांगरी और कंडी हमलों का मास्टरमाइंड भी माना जाता है।

कारी को जम्मू में आतंकवाद को दोबारा फैलाने के लिए भेजा गया था। वह IED में स्पेशलिस्ट था और गुफाओं से छिपकर काम करने वाला ट्रेंड स्नाइपर भी रहा था।

बुधवार 22 नवंबर को मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए थे। सूत्रों के मुताबिक, जान गंवाने वालों में कैप्टन शुभम, कैप्टन एमवी प्रांजिल और हवलदार माजिद थे।

कैप्टन एमवी प्रांजिल का शव आज शाम बेंगलुरु भेजा जाएगा। वहीं, चौथे जवान की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments