Amitabh Bachchan Bungalow: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित अपने डुप्लेक्स को 83 करोड़ रुपये में बेच दिया है। खास बात यह है कि यह डुप्लेक्स उन्होंने अप्रैल 2021 में 31 करोड़ रुपये की कीमत में खरीदी थी।
अमिताभ बच्चन का यह डुप्लेक्स अपार्टमेंट मुंबई के अंधेरी वेस्ट में स्थित है और यह एक बड़े और आलीशान परिसर का हिस्सा था। अब खबर आ रही है कि बिग बी ने इस प्रॉपर्टी को एक बड़े मुनाफे के साथ बेचा है। जानकारी के मुताबिक, अमिताभ बच्चन ने यह डुप्लेक्स अपार्टमेंट लगभग 3 साल के भीतर 52 करोड़ रुपये ज्यादा कीमत में बेचा।
अमिताभ बच्चन का यह अपार्टमेंट 5,000 स्क्वायर फीट के एरिया में फैला हुआ था और इसमें 4 बेडरूम, 5 बाथरूम, एक डाइनिंग रूम और लाइब्रेरी जैसी सुविधाएं थीं। इसके अलावा, इसमें एक बड़ा लिविंग रूम और छत पर एक खूबसूरत गार्डन भी था।
यह डील इस बात का संकेत है कि बॉलीवुड के महानायक के पास न केवल फिल्मों में सफलता है, बल्कि रियल एस्टेट में भी उनकी पैठ मजबूत है।