Sunday, October 5, 2025
HomeINDIATamilnadu Stampede: तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनेता विजय रैली में 40 की...

Tamilnadu Stampede: तमिलनाडु के करूर में अभिनेता-राजनेता विजय रैली में 40 की मौत, सीएम स्टालिन बोले– जांच में सामने आएगी सच्चाई

करूर (तमिलनाडु): Tamilnadu Stampede: तमिलनाडु के करूर में तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) प्रमुख और अभिनेता-राजनेता विजय की रैली के दौरान मची भगदड़ में अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। 50 से अधिक लोग घायल हैं और कई का इलाज करूर सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और निजी अस्पतालों में चल रहा है।

हादसे की वजह और पुलिस का बयान

राज्य के डीजीपी वेंकटरमण ने बताया कि रैली में अनुमान से कई गुना अधिक भीड़ उमड़ पड़ी। जहां करीब 10 हजार लोगों की आने की उम्मीद थी, वहां लगभग 27 हजार लोग पहुंच गए। इसी अव्यवस्था में भगदड़ मच गई। डीजीपी के अनुसार इस हादसे में 12 पुरुष, 16 महिलाएं और 10 बच्चों की जान गई।

मुख्यमंत्री स्टालिन की प्रतिक्रिया और कार्रवाई

सीएम एम.के. स्टालिन हादसे के तुरंत बाद करूर सरकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि घटना की न्यायिक जांच का आदेश दे दिया गया है और सच सामने आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
स्टालिन ने मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया और प्रशासन को घायलों के बेहतरीन इलाज के निर्देश दिए।

राजनीतिक नेतृत्व की प्रतिक्रियाएं

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने हादसे पर शोक जताया। गृह मंत्री ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल से फोन पर बात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया।
  • रैली आयोजक विजय ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस हादसे से उनका दिल टूट गया है।

घटनास्थल का हाल

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विजय के समय पर रैली स्थल पर न पहुंचने से भीड़ लगातार बढ़ती गई। भीड़ में कई महिलाएं और बच्चे शामिल थे। स्थिति बिगड़ने पर कुछ लोग बेहोश होकर गिर पड़े और भगदड़ शुरू हो गई। जैसे ही हालात गंभीर हुए, विजय ने अपना भाषण बीच में रोक दिया और प्रभावित लोगों को पानी व एम्बुलेंस के जरिए इलाज के लिए भेजने की अपील की।

मानवीय त्रासदी

सीएम स्टालिन ने बताया कि मृतकों में आठ बच्चे और 16 महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह हादसा पूरे देश के लिए झकझोरने वाला है और पीड़ित परिवारों के साथ राज्य सरकार पूरी तरह खड़ी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments