Friday, January 2, 2026
HomeWORLDNew Year 2026: भारत सहित दुनिया भर में आ गया नववर्ष

New Year 2026: भारत सहित दुनिया भर में आ गया नववर्ष

New Year 2026: भारत सहित पूरी दुनिया में नए साल का जश्न मनाया गया. पेरिस, लंदन, मुंबई, अहमदाबाद, शिमला, मनाली और हैदराबाद, लखनऊ सहित कई शहरों में लोगों ने नए साल का स्वागत उत्साह के साथ किया.

दिल्ली में लोगों ने नए साल का जश्न मनाया. वहीं मुंबई में भी देर रात तक उत्सव का माहौल देखने को मिला। पश्चिम भारत के अहमदाबाद से लेकर दक्षिण भारत के हैदराबाद तक लोगों ने नए साल की शुरुआत जश्न के साथ की.

Eiffel Tower, Paris- Credit-Adarsh Pandey

नववर्ष 2026 पर एफिल टॉवर(Eiffel Tower)
फ्रांस के पेरिस शहर में स्थित एफिल टॉवर प्रेम और रोमांस का प्रतीक है. इसका निर्माण 1889 में विश्व मेले के लिए किया गया था.  यह टॉवर लोहे से बना है. इसकी ऊँचाई लगभग 330 मीटर है. इसे गुस्ताव एफिल ने डिज़ाइन किया था.

उत्तर भारत के पहाड़ी पर्यटन स्थल शिमला और मनाली में भी नए साल को लेकर खास उत्साह नजर आया. यहां बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाते दिखे। सड़कों, बाजारों और पर्यटन क्षेत्रों में रौनक बनी रही.

देश के अलग अलग हिस्सों में नए साल के स्वागत के दौरान लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते नजर आए. नए साल की शुरुआत के साथ ही पूरे देश में उत्सव का माहौल बना रहा. दुनियाभर में कहां-कहां और कब-कब नए साल का आगाज होगा.

नववर्ष मंगलमय हो. साथ ही इस बात का ध्यान रखिए. गैर जरूरी चीजों के बगैर जीना सीखिए. दिल, दिमाग, पॉकेट और घर में उन्हें मत रखिए.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments