Husband Kills Wife: यूपी के मेरठ में 7 माह की गर्भवती पत्नी की पति ने हत्या कर दी. आरोपी ने लॉकेट पहनाने के बहाने प्यार जताया. बीवी की आंखें बंद कराई और फिर चाकू से गला रेत दिया. इतने पर भी जी नहीं भरा तो चाकू से उसके शरीर कर 20 से अधिक वार किए.
यूपी के मेरठ के गंगानगर के अम्हेड़ा गांव में शनिवार सुबह दिल दहलाने वाली खबर सामने आई. यहां एक युवक ने अपनी पत्नी का चाकू और ब्लेड से कत्ल कर दिया. उसकी पत्नी 7 माह की गर्भवती थी. आरोपी ने खुद ही पुलिस को पत्नी की हत्या करने की जानकारी दी.
जानकारी के अनुसार, अम्हेड़ा गांव में भावनपुर निवासी रविशंकर ने पत्नी सपना (26) की चाकू से गोदकर व ब्लेड से हमला कर हत्या कर दी. आरोपी ने सात महीने की गर्भवती पत्नी को गले में लॉकेट पहनाने के बहाने पहले आंखें बंद करने के लिए मनाया. फिर गला रेत दिया. इसके बाद उसने ताबड़तोड़ 20 वार किए.
इससे गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई. आरोपी ने खुद कॉल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि सपना की शादी इसी वर्ष जनवरी में हुई थी.
सीओ सदर देहात शिवप्रताप सिंह ने बताया कि सपना ससुराल से 5 दिन पहले बहन के घर आई थी. आरोपी ने पत्नी पर शक होने पर वारदात को अंजाम दिया है. पूछताछ में रविशंकर ने बताया कि उसने सपना से कहा अपनी आंखें बंद करो मैं तुम्हारे लिए लॉकेट लाया हूं और अपने हाथों से गले में पहनाऊंगा. सपना ने आंखें बंद की मैंने उसका गला रेत दिया. हालांकि परिजन दहेज हत्या का भी आरोप लगा रहे हैं.
अम्हेड़ा निवासी मुन्ना ने बताया कि उसकी शादी लगभग 20 वर्ष पूर्व लिसाड़ी गेट के जाटव गेट निवासी सपना की बड़ी बहन ममता से हुई थी. शादी के बाद सास-ससुर की मौत हो गई थी. इसके बाद ममता छोटी बहन सपना को लगभग पांच साल की आयु में अपने पास ले आई थी.
मुन्ना और ममता ने ही सपना को पढ़ाया था. उन्होंने इसी वर्ष 23 जनवरी में उसकी शादी किनानगर के रविशंकर से की थी. रविशंकर की गांव में ही किराना की दुकान है. पांच दिन पूर्व ही सपना उनके घर आई थी.