Friday, July 11, 2025
HomeWORLDElon Musk American Party: एलॉन मस्क ने बनाई 'अमेरिकन पार्टी', कहा- आपको...

Elon Musk American Party: एलॉन मस्क ने बनाई ‘अमेरिकन पार्टी’, कहा- आपको आजादी वापस देंगे, अब ट्रंप को सीधी चुनौती!

Elon Musk American Party: दुनिया के सबसे अमीर और टेस्ला के सीईओ एलॉन मस्क ने अमेरिका में अपनी नई ‘अमेरिकन पार्टी’ बनाने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि ये पार्टी लोगों आजादी वापस दिलाएगी। मस्क ने ट्रंप की ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ नीति का विरोध किया और रिपब्लिकन पार्टी पर भी हमला बोला.

अमेरिका की राजनीति में बड़ी हलचल हुई है। टेस्ला के मालिक और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने राजनीतिक पार्टी बना ली है। मस्क ने कहा कि वो ‘अमेरिकन पार्टी’ शुरू कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये पार्टी अमेरिकी नागरिकों को उनकी आजादी लौटाने के लिए बनाई गई है। ये फैसला ऐसे वक्त पर आया है जब मस्क और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच खींचतान बढ़ गई है।

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि जब देश को बर्बाद करने वाली बेवजह की खर्चीली नीतियां बनाई जाती हैं, तब असल में हम एक पार्टी सिस्टम में जी रहे होते हैं, ना कि लोकतंत्र में। उन्होंने दावा किया कि अमेरिका में लोगों के पास असली राजनीतिक विकल्प नहीं बचे हैं। इसी वजह से वो अपना राजनीतिक दल यानी ‘अमेरिकन पार्टी’ लेकर आए हैं।

दरअसल, मस्क ने कुछ दिन पहले एक्स पर एक पोल करवाया था। उन्होंने पूछा था कि क्या उन्हें नई राजनीतिक पार्टी शुरू करनी चाहिए। इस पोल में 65 फीसदी लोगों ने समर्थन दिया। इसके बाद मस्क ने कहा कि दो-एक के अंतर से आप लोगों ने नई पार्टी चाही है और अब आपको ये मिल रही है। मस्क का कहना है कि उनकी पार्टी का मकसद अमेरिकी नागरिकों को खोई हुई आजादी वापस दिलाना है।

एलॉन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप के बीच विवाद की जड़ अमेरिका की नई ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ है। इस बिल को अमेरिकी कांग्रेस ने 4 जुलाई को पास किया और ट्रंप ने खास अंदाज में व्हॉइट हाउस के बाहर इसका जश्न भी मनाया। लेकिन मस्क ने इस बिल को देश के लिए नुकसानदायक बताया है। उनका कहना है कि ये बिल देश के खजाने पर बोझ बढ़ाएगा और अमेरिका को कर्ज में डुबो देगा।

मस्क ने साफ कर दिया है कि वो सिर्फ ट्रंप से नहीं, बल्कि रिपब्लिकन पार्टी के उन नेताओं से भी नाराज हैं, जिन्होंने इस बिल को समर्थन दिया। मस्क ने कहा है कि वो उन सभी नेताओं का विरोध करेंगे, जो इस बिल के पक्ष में खड़े हैं। वहीं, उन्होंने प्रतिनिधि थॉमस मैसी का समर्थन करने का भी एलान किया, क्योंकि मैसी ने इस बिल का खुलकर विरोध किया था।

एलन मस्क ने ‘अमेरिकन पार्टी’ के गठन का एलान तो कर दिया है, लेकिन अब तक ये साफ नहीं किया कि उनकी पार्टी आगे क्या रणनीति अपनाएगी। मस्क ने सिर्फ इतना कहा है कि वो अमेरिका में सच्चा लोकतंत्र वापस लाना चाहते हैं। लेकिन पार्टी का ढांचा, नेतृत्व, चुनाव में भागीदारी या किसी बड़े नेता को सामने लाने को लेकर अभी तक कोई ठोस योजना सामने नहीं आई है।

एलन मस्क की इस घोषणा से अमेरिकी राजनीति में हलचल मच गई है। ट्रंप और उनके समर्थक जहां मस्क के इस कदम को अपनी साख पर हमला मान रहे हैं, वहीं कई युवा मस्क को एक नए विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। हालांकि यह देखना दिलचस्प होगा कि मस्क की नई पार्टी आने वाले राष्ट्रपति चुनाव में कितनी गंभीर चुनौती बनती है या सिर्फ सोशल मीडिया तक ही सीमित रह जाती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments