Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। राज्य के 18 ज़िलों की 121 सीटों पर आज मतदान हुआ और चुनाव आयोग के अनुसार इस चरण में 64.66 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया — जो बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे अधिक मतदान है।मुख्य बिंदु:पहले चरण में कुल 121 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए।चुनाव आयोग के अनुसार 64.66% मतदान हुआ, जो 73 साल में सबसे ऊँचा आंकड़ा है।
मतदान के दौरान कहीं से भी बड़े पैमाने पर हिंसा की खबर नहीं आई।महिला, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई थीं।मतदान प्रक्रिया को सुचारू रखने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी और चुनाव अधिकारी तैनात रहे।राजनीतिक महत्व:बिहार का यह चुनाव केवल राज्य की सत्ता तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका असर राष्ट्रीय राजनीति पर भी पड़ सकता है।
महागठबंधन और एनडीए दोनों ही गठबंधन इस चरण में अपनी पूरी ताकत झोंक चुके हैं। राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, बढ़ी हुई वोटिंग सरकार विरोधी लहर का संकेत हो सकती है, वहीं कुछ का मानना है कि यह जनता की बढ़ती जागरूकता और चुनावी सुधारों का परिणाम है।आगे क्या:दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाने की संभावना है।पहले चरण के मतदान ने यह स्पष्ट कर दिया है कि बिहार की जनता इस बार अपने वोट की ताकत को पूरी गंभीरता से समझ रही है। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि यह ऐतिहासिक मतदान किस दिशा में राजनीतिक तस्वीर बदलता है।
