मंगलदई (असम)। Arunachal Premier League: अरुणाचल प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन असम क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, मंगलदई में किया गया। इस लीग की शुरुआत 1 सितंबर से हुई थी और फाइनल मुकाबला 16 सितंबर 2025 को खेला गया। टूर्नामेंट को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
नीलामी प्रक्रिया के दौरान कामले नाइट्स टीम ने उभरते हुए खिलाड़ी रापोले साई संतोष को अपनी टीम में शामिल किया। संतोष ने आज अपना डेब्यू मैच खेला और शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम के लिए योगदान दिया।
संतोष का बेहतरीन प्रदर्शन
कामले नाइट्स और कुरुंग ब्लास्टर्स के बीच खेले गए मुकाबले में संतोष ने गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर डाले। इस दौरान उन्होंने 27 रन खर्च किए और एक महत्वपूर्ण विकेट हासिल किया। यह प्रदर्शन उनके डेब्यू को यादगार बना गया।
बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त टूर्नामेंट
अरुणाचल प्रीमियर लीग को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से मान्यता प्राप्त है। इस कारण यह टूर्नामेंट न केवल खिलाड़ियों को मंच प्रदान करता है, बल्कि भविष्य में बड़े स्तर पर क्रिकेट खेलने का अवसर भी उपलब्ध कराता है।
क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह
टूर्नामेंट के दौरान स्थानीय दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला। खिलाड़ियों को स्थानीय प्रतिभा और क्रिकेट के प्रति युवाओं की रुचि का फायदा भी मिल रहा है।
रापोले साई संतोष का कहना है कि यह उनके क्रिकेट करियर की नई शुरुआत है और वह अपनी टीम के लिए बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
