Friday, July 11, 2025
HomeINDIAKumkum Adarsh: कथक गुरु कुमकुम आदर्श पंचतत्व में विलीन

Kumkum Adarsh: कथक गुरु कुमकुम आदर्श पंचतत्व में विलीन

लखनऊ, 6 जुलाई। Kumkum Adarsh: श्रंगारमणि कुमकुम आदर्श का आज बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार हो गया। उनका कल शाम निधन हो गया था। वे पिछले कुछ समय से बीमार थीं।

उनकी अंत्येष्टि में राममोहन महाराज, रामेश्वरी मिश्र सुभाष मिश्र, एम हफीज, पं.राज खुशीराम, पं.धर्मनाथ मिश्र, जीशान हैदर, पं.अरुण भट्ट, सुरभि सिंह, ज्योति रतन और नृत्य, संगीत व नाट्य जगत के अनेक कलाकार और उनके शिष्यगण उपस्थित थे।

भाद्रपद मास के अंतिम रविवार को भैरव मंदिर में होने वाली घुंघरू पूजन और कथक गुरुओं और शिष्यों के नृत्य प्रदर्शन की बंद पड़ी परम्परा को उन्होंने करीब 18 साल पहले फिर से शुरू कराया था।

इससे पहले पत्रकार राजवीर रतन ने कल बताया था कि लच्छू महाराज की शिष्या कथक गुरु श्रंगारमणि कुमकुम आदर्श का शनिवार को निधन हो गया था. उन्होंने ये जानकारी दी थी कि 6 जुलाई को सुबह साढ़े 10 बजे उनका बैकुंठ धाम में अंतिम संस्कार होगा। आज लोगों ने उन्हें अश्रुपूरित विदाई दे दी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments