भारत-पाकिस्तान संबंधों में तेजी से बढ़ते तनाव से पूरी दुनिया हैरान है. खासकर 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई। इसके जवाब में भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि के तहत मिलने वाले पानी को रोकने की दिशा में कदम उठाया है।
मुख्य बिंदु:
- बगलिहार डैम से चिनाब नदी का पानी रोका गया – यह कदम पाकिस्तान को आर्थिक और कृषि स्तर पर प्रभावित कर सकता है, क्योंकि चिनाब नदी पाकिस्तान के पंजाब क्षेत्र के लिए अहम है।
- सिंधु जल संधि पर पुनर्विचार – भारत ने 1960 की इस संधि को लेकर सख्ती दिखाई है, जो पहले भारत को सिंधु प्रणाली की पूर्वी नदियों (रावी, ब्यास, सतलुज) और पाकिस्तान को पश्चिमी नदियों (झेलम, चिनाब, सिंधु) के जल उपयोग का अधिकार देती थी।
- किशनगंगा डैम योजना – भारत झेलम नदी के जल के प्रबंधन को लेकर भी नई रणनीति बनाने की ओर बढ़ रहा है।
- पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाले CRPF जवान की बर्खास्तगी की न्यूज शामिल है.
भारत का यह रुख अंतरराष्ट्रीय मंच पर एक भूराजनैतिक संकेत भी है कि वह अब केवल जवाब नहीं देगा, बल्कि नीतिगत बदलाव के जरिए दबाव बनाएगा।