अपने बयान में समय रैना ने यह भी कहा है कि इस विवाद की वजह से उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है और उनका कनाडा ट्रिप भी अच्छा नहीं रहा।
कॉमेडियन समय रैना ने अपने वेब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर की गई अभद्र और अश्लील टिप्पणियों पर खेद जताया है और माफी मांगी है। महाराष्ट्र साइबर सेल से रैना ने खेद जताते हुए कहा है कि शो के फ्लो में गलती हो गई। इसके साथ ही रैना ने भरोसा दिलाया है कि आगे से ऐसी गलतियों का ध्यान रखेंगे और अधिक सावधानी बरतेंगे। महाराष्ट्र साइबर सेल के मुख्यालय में पहुंचकर अपना बयान दर्ज करवाते हुए रैना ने अपनी तरफ से माफी मांगते हुए कहा कि भविष्य में दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।
अपने बयान में समय रैना ने यह भी कहा है कि इस विवाद की वजह से उनका मानसिक स्वास्थ्य ठीक नहीं है और उनका कनाडा ट्रिप भी अच्छा नहीं रहा। बता दें कि रैना के शो में पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणियों के कारण रैना और शो के अन्य मेहमानों और भागीदारों को भारी फजीहत झेलनी पड़ी थी। अश्लील टिप्पणी के कारण काफी हंगामा हुआ था। हालांकि रणवीर इलाहाबादिया ने भी अपनी गलती मान ली थी और उसके लिए माफी मांग ली थी।
सूत्रों के हवाले से बताया है कि कॉमेडियन ने अपने बयान में यह भी कहा कि शो के दौरान सब कुछ एक प्रवाह में हुआ और जो कुछ कहा गया, वैसा कहने का इरादा नहीं था। उन्होंने साइबर सेल के अधिकारियों को लिखित बयान में कहा है कि आगे से अधिक सावधान रहेंगे और यह सुनिश्चित करने का वादा करते हैं कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो। इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणी के बाद समय रैना ने शो के सभी एपिसोड यूट्यूब से हटा दिए थे।
सुप्रीम कोर्ट ने भी पॉडकास्टर इलाहाबादिया और उनके सहयोगियों को अगले नोटिस तक यूट्यूब या अन्य प्लेटफॉर्म पर कोई भी शो प्रसारित करने से मना किया था। हालांकि, बाद में इलाहाबादिया को शो अपलोड करने की इजाजत मिल गई थी। बता दें कि इस विवाद के बाद मुंबई पुलिस की साइबर सेल यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना और शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद जांच कर रही है।