Tuesday, September 10, 2024
HomeENTERTAINMENTDANDIA RAAS: मयूर रेजीडेंसी विस्तार लखनऊ में पारम्परिक डांडिया रास

DANDIA RAAS: मयूर रेजीडेंसी विस्तार लखनऊ में पारम्परिक डांडिया रास

DANDIA RAAS: लखनऊ के मयूर‌‌ रेजीडेंसी विस्तार में डांडिया रास का आयोजन किया गया।
अरुणिमा राय के संयोजन‌ और एआरडीसी के सौजन्य से सप्तमी दुर्गा पूजन के साथ पारम्परिक परिधानो में डांडिया रास नृत्य का आऩ्दमय आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ज्योति किरन‌ रतन ने विधिवत पूजन करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
‌ एआरडीसी की महिला सदस्यों ने सभी गणमान्य अतिथियों को अंग वस्त्र व स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। विशिष्ठ अतिथि मेयर सुषमा खर्कवाल एवं पूर्व मेयर संयुक्ता भाटिया ने कार्यक्रम में पहुंच कर सभी को पर्व की बधाइयां देते हुए उत्साहवर्धन किया।

नम्रता, अरुणिमा, भूमिका, प्रतिभा, नीतीश, नेहा, कीर्ति, सुमन सिंह, माधवी, अनीता, जया, नीलम, अपर्णा, रानू आदि युवतियों और महिलाओं सहित बड़ी संख्या में नवयुवा और बच्चों ने पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments