Friday, December 6, 2024
HomeINDIACG Congress Manifesto: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में फ्री बिजली सहित कई वादों...

CG Congress Manifesto: कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में फ्री बिजली सहित कई वादों की लगाई झड़ी

मुफ्त बिजली, धान खरीदी को लेकर बड़ा फैसला

तेंदूपत्ता कारोबारियों के लिए भी किया बड़ा वादा

CG Congress Manifesto: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 से पहले कांग्रेस ने घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। इस बार कांग्रेस ने जनता से कई नए वादे किए हैं। 

CG Congress Manifesto: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी कर दिया। साथ ही जनता को लुभाने के लिए कई वादे किए हैं। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़वासियों के लिए वादों की झड़ी लगा दी है। इन वादों में मुफ्त बिजली, धान खरीदी को लेकर बड़ा फैसला और तेंदूपत्ता कारोबारियों के लिए भी बड़ा वादा शामिल है। 

चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की जनता को लुभाने के लिए कांग्रेस ने कई बड़े वादे किए हैं. 

  • पहले की तरह इस बार भी कर्ज माफ होगा
  • 1 नवंबर से धान खरीदी हो रही है, प्रति एकड़ 20 क्विंटल की खरीदी होगी
  • छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 3200 रुपये में कांग्रेस खरीदी करेगी
  • सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज में केजी से पीजी तक फ्री एजुकेशन
  • तेंदूपत्ता प्रति बोरा 6000 रु., 2000 रु.बढ़ा, संग्राहक को 4000 बोनस
  • छत्तीसगढ़ की जनता को 200 यूनिट तक बिजली फ्री

CG Congress Manifesto: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने भरोसे का घोषणा-पत्र जारी कर दिया है। इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, ‘साल 2018 के वादे सोच-समझ कर 5 साल में 36 वादे किए थे। इनमें से 98 प्रतिशत वादे पूरे किए गए। हालांकि, बीजेपी ने 3 बार फ्रंट पेज के 31 में से 25 वादे पूरे नहीं किए थे। 

बघेल ने कहा पिछली बार हमने एक घंटे में किसानों का कर्ज माफ़ कर दिया था। 20 लाख किसानों के 10 हजार करोड़ रुपये हमने माफ़ किए।

वहीं, पीएम मोदी पर निशाना साधेत हुए सीएम बघेल ने कहा कि वो नाम लेकर बीजेपी की गारंटियां पेश कर रहे हैं। हमारे घोषणा से बीजेपी घबरा गई है। उनके गारंटी पर कौन भरोसा करेगा? जुमलेबाज़ के बातों पर विश्वास नहीं किया जा सकता।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments