Friday, December 6, 2024
HomeINDIABilkis Bano: सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों की रिहाई...

Bilkis Bano: सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों की रिहाई का फैसला रद किया

Bilkis Bano: सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों की रिहाई का फैसला रद कर दिया।

सोमवार को बिलकिस बानो मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानों गैंगरेप के दोषियों की रिहाई का गुजरात सरकार का फैसला रद कर दिया।

सर्वोच्च अदालत ने सभी दोषियों को सरेंडर करने का आदेश दिया है। इस मामले को बिलकिस बानो की बड़ी जीत बताया जा रहा है। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पीड़िता बिलकिस बानो का रिएक्शन सामने आया है। फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बिलकिस ने कहा कि वो पिछले डेढ़ सालों में पहली बार मुस्कुराई हैं।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए बिलकिस बानो ने कोर्ट को धन्यवाद दिया है। कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए बिलकिस ने कहा कि पिछले 16 महीने वो आज पहली बार मुस्कुराई हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि असली नया साल उनके लिए आज आया है।

बिलकिस ने कोर्ट फैसले के बाद प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब कोर्ट का फैसला सुना तो मैंने अपने बच्चों को गले लगा लिया। बिलकिस का कहना है कि 15 अगस्त, 2022 को दोषियों की रिहाई का फैसला उनके सीने पर पहाड़ की तरह हो गया था। आज के कोर्ट के फैसले के बाद वो राहत और हल्का महसूस कर रही हैं।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दोषियों की रिहाई रद्द होने के बाद बिलकिस ने भावुक होते हुए परिस्थिति को बयान किया। बिलकिस ने बताया कि जब गुजरात सरकार ने उनकी जिंदगी बर्बाद करने वालों को रिहा किया था तो वह एकदम से टूट गई थी।

बिलकिस ने बताया कि गुजरात सरकार के उस फैसले के बाद उसको अपने अस्तित्व पर भी शक होने लगा था। बिलकिस का कहना है कि उनके परिवार उजाड़ने और उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वालों को रिहा करने की खबर ने उनकी उम्मीद खत्म कर दी थी, लेकिन पूरे देश से लोगों के समर्थन उनको लड़ने का साहस दिया था। अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने एक बार फिर से बिलकिस को मुस्कुराने का मौका दिया है।

बता दें कि 15 अगस्त, 2022 को गुजरात सरकार ने बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषियों को रिहा कर दिया गया था। दोषियों की रिहाई के बाद पूरे देश में गुजरात सरकार के इस फैसले कि खिलाफ सवाल खड़े हुए थे।

बाद में इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी 11 दोषियों की रिहाई रद करते हुए उन्हें 2 सप्ताह में सरेंडर करने के लिए कहा है। इस तरह अब बिलकिस बानो रेप केस के गुनहगार एक बार फिर से सलाखों के पीछे होंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest News

Recent Comments